हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब चोरों ने गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी अस्पताल में दवा लेने आए दंपति की बाइक को चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही हैं।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लहडरा निवासी परविंदर कुमार पुत्र भोपाल सिंह गुरुवार की दोपहर अपनी पत्नी रचना को दवाई दिलाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के सरकारी अस्पताल अपने दोस्त की बाइक से पहुंचा। परविंदर ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी रवि पुत्र रामकुमार की स्प्लेंडर प्लस बाइक उसने ताला लगाकर खड़ी की। दवाई दिलाने के पश्चात जब वह वापस आए तो बाइक गायब देख उनके होश उड़ गए।
परविंदर का कहना है कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।