लायंस क्लब हापुड़ ने लगाया नि:शुल्क कैंप, 200 ने कराई जांच






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ द्वारा आर्य समाज मंदिर में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 200 लोगों की जांच की गयी और धर्मशीला हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा टेस्टिंग की गयी। बड़ी संख्या में लायन मेम्बर्स और शहर की जनता ने इस निशुल्क मेडिकल कैंप का फायदा उठाया। इस शिविर में ब्लड प्रैशर , वज़न की जांच , बी एम डी , ईसीजी , कैंसर स्क्रीनिंग – मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, चेस्ट एक्सरे , स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श , जनरल फिज़िशियन से परामर्श आदि जांच निःशुल्क की गई जिसकी अन्य हॉस्पिटलों में कीमतें लगभग पच्चीस सौ है और जो स्कैन , टेस्टिंग , एक्सरे किया गया। उसकी कीमत लगभग पाँच सौ रुपए है जो कि धर्मशीला हॉस्पिटल व लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क सेवा दी गई।
डॉ आशीष अग्रवाल (डेंटल रेजीडेंसी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट) दांतों के डॉक्टर हैं। उन्होंने अपनी सेवाएं यहां पर दी और उन्होंने कहा कि में लगातार रूप से लायंस क्लब के अंदर में यह सेवा देता रहूंगा। उन्होंने बहुत सारे लोगों को देखा और उनका इलाज किया उनके पांच हॉस्पिटल है ( हापुड़, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और देहरादून) में उन्होंने कहा कि हम अपने उन पांच हॉस्पिटल मे जो भी लायंस क्लब के माध्यम से आएगा। उन सबको 20 % डिस्काउंट मिलेगा। लायन सुरेश गुप्ता ने कहा की इस तरह के कैंप शहर मे लायंस क्लब लगातार रूप से लगा रहा है और आगे भी इसी तरह से लगता रहेगा। लायन अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम.) ने कहा कि 26 अगस्त को लायंस क्लब द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट प्रथम लायंस पियाऊ का उद्घाटन किआ जायेगा।
लायंस क्लब के काफी मेंबर्स ने सहयोग किया। लायन आनंद आर्य , लायन रविंद्र गर्ग ,लायन नरेश शर्मा , लायन अशोक गुप्ता, लायन राकेश गर्ग , लायन अजय मित्तल , लायन डी.के. वशिष्ट , लायन अतुल गुप्ता, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन अनिल गुप्ता (टीटू ), लायन नील कमल कोहली , लायन संजीव गोयल, लायन संजय कृपाल , लायन विजय कृषक गोयल , लायन राकेश वर्मा लायन राजीव सिंघल , लायन अतुल गोयल, लायन राकेश वर्मा , लायन राजीव सिंघल ,लायन अजय अग्रवाल , लायन पुनीत मित्तल , लायन अखिलेश गर्ग, लायन अनुज जैन, लायन ध्रुव ,आदि मेंबर्स मौजूद रहे ।
दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल ने कैंप में करीब 100 लोगो की जांच की जिनको लगभाग 80% लोगो के मुंह में पायरिया की समस्या मिली, काफी लोगो के दांत गले हुए मिले जिनको फिलिंग करके ठीक किया जा सकता है, कैंप में आए मेरीजो की जांच लायंस क्लब के सहयोग से निशुलक की गई तथा उनका इलाज भी 20% छूट के साथ किया जाएगा, इलाज की सुविधा स्वर्ग आश्रम रोड स्थित डॉ. अग्रवाल डेंटल रेजीडेंसी जो श्री राम वाटिका के पीछे है पर डॉ. आशीष अग्रवाल द्वार प्रदान की जाएगी

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

Share

Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:जिला स्वच्छता समिति के बाद प्रस्तावों को मिली मंजूरीअवैध प्लॉटिंग पर एचपीडीए का बुलडोजर चलाशुक्रवार का सब्जियों का भाव जानेOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!