हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ परिसर में रविवार को व्यापारियों और पुलिस के बीच एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें व्यापारी ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई।
मीटिंग में लगभग 30-35 व्यापारी पहुंचे और समस्याओं से अवगत कराया। कोतवाल शीलेश कुमार ने सभी से अपील की कि सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं।
थाने पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल की बैठक हर महीने आयोजित होती है जहां व्यापारी अपनी-अपनी समस्याओं से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हैं।
बैठक में सीसीटीवी कैमरे को दुरस्त कराने, सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने, बागड़पुर रोड पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्व पर कार्रवाई, कस्बे की पाइप फैक्ट्री रोड पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े का मामला उठा। बाबूगढ़ कोतवाल ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और गश्त बढाने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन पति राजीव, लोकेश पंडित, राजू पाल, हरेंद्र चौधरी,संजय कंसल, राजीव चौधरी, जितेंद्र चौधरी, मोहम्मद शरीफ़, गुरु वचन, राधे सिंघल, सुमित शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।