घर के पते पर न पहुंचे ड्राइविंग लाइसेंस तो यहां करें शिकायत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजधानी सहित प्रदेशभर के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के लिए विभाग की ओर से शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर दिया गया है। किसी भी आरटीओ कार्यालय में डीएल से संबंधित औपचारिकताएं पूरी होने के एक हफ्ते के अंदर घर के पते पर डीएल नहीं पहुंचने पर टोलफ्री नंबर 1800180151 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आवेदक को इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन संबंधी एप्लीकेशन नंबर बताना होगा। अपर परिवहन आयुक्त आईटी निर्मल प्रसाद ने यह जानकारी दी है।