योग के माध्यम से होता है मनुष्य का सर्वांगीण विकास – विनयश्रीवास्तव






Share

योग के माध्यम से होता है मनुष्य का सर्वांगीण विकास – विनयश्रीवास्तव
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा संचालित त्रैमासिक निःशुल्क योग कक्षाओं के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में त्रैमासिक निःशुल्क योग केंद्रों का सामूहिक उद्घाटन गूगलमीट के माध्यम से हुआ। उसी क्रम में हापुड़ जनपद में भी लिटिल जेम्स (इंडिया) एकेडमी हापुड़ केन्द्र में मान्य न्यायमूर्ति डाॅ० विजयलक्ष्मी व डाॅ० योगेश जी के सान्निध्य में योग कक्षा का उद्घाटन हुआ। इस केन्द्र के प्रशिक्षक राहुल कुमार भारती हैं। डॉ. न्यायमूर्ति जी ने बच्चो को जीवन में योग अपनाने की प्रेरणा दी। जिससे वह जीवन में सदैव सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते रहें। डॉ० योगेश ने बच्चो को संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर की ही सफलता की कुंजी है और स्वस्थ रहने के लिए स्वयं भी योग करे व सभी योग करने का संदेश दें सत्र के अध्यक्ष संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने सभी केंद्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करने से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। इससे पूर्व भी संस्थान के द्वारा अत्यन्त सफलता पूर्वक योग शिविर चलाए गए जिसमें प्रशिक्षक गण तथा शिक्षक का अभूतपूर्व योगदान रहा। सभी साधुवाद के पात्र हैं। हमारी इस योग विद्या को वर्त्तमान में विदेश से भी अनेक लोग भारत आकर सीख रहे हैं एवं लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। हमें योग करते हुए आत्म गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। इस योजना से मान्य मुख्यमंत्री योगी जी तथा भाषाविभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जितेंद्र कुमार जी का विशेष जुडाव है। योग प्रशिक्षण के साथ आप सभी योग प्रशिक्षकों के द्वारा इस वर्ष जो वृक्षारोपण का कार्य किया गया वह भी प्रशंसनीय हैं। योजना समन्वयक दिव्यरंजन जी ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि इस सत्र में राज्य के भिन्न-भिन्न जनपदों में मिलाकर कुल 67 योग कक्षाएँ प्रारम्भ हो रही हैं जिसके लिए लगभग 2200 छात्रों ने पंजीकरण किया है। सभी शिक्षकों तथा केन्द्रों प्रमुखों तथा प्रशिक्षण गण का आभार व्यक्त करते हुए सफल केन्द्रों के संचालन हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जगदानन्द झा जी ने सभी को सम्बोधित किया एवं कहा कि आप सभी के सहयोग से यह अखिल प्रदेश व्यापी योजना का यह चक्र निर्विघ्न सम्पन्न होगा। सभी को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक राहुल भारती तथा प्रशिक्षिका किरण गुप्ता ने अपने विगत सत्रों व योग का अनुभव सबके साथ साझा किया। इसी क्रम में संस्थान के पदाधिकारी प्रशासनिकाधिकारी डॉ.दिनेशमिश्र, डॉ.चन्द्रकला शाक्या, भगवान सिंह चौहान, पूनम मिश्रा, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस योजना के सर्वेक्षक श्री महेन्द्र कुमार पाठक जी ने अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सुचारु रूप से कक्षाओं के संचालन के लिए आह्वान किया। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्री आशीष शर्मा के साथ आभासीय पटल की व्यवस्थापना डॉ. स्तुति गोस्वामी ने किया। प्रशिक्षिक डॉ. राजकुमार मिश्र ने मंगलाचरण किया, शिक्षिका निधि गोस्वामी संस्थान गीतिका गायी। कार्यालय से शिवम गुप्ता ने कार्यालयीय प्रपत्रीय व्यवहार के विषय में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा ने कक्षाओं का निर्धारित पाठ्यक्रम, नियम तथा व्यवस्थापन आदि के विषय में सभी प्रशिक्षकों को निर्देश दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी योग प्रशिक्षक, संस्कृत कक्षाओं के प्रशिक्षक एवं सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:दहेज व महंगी शादी बेटी पर बोझकिसानों के लिए किसान संगठन मैदान मेंकवि अशोक गोयल के निवास पर नंद गोपाल गुप्ता का स्वागतOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!