हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आईआईए द्वारा राजस्थान के उदयपुर में चार अगस्त से छह अगस्त तक तीन दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आईआईए की 32वीं वार्षिक आमसभा एवं आईआईए के सदस्य उद्यमियों का एक महासम्मेलन होगा जहां प्रदेश और देश के हजारों उद्यमी शामिल होंगे।
हापुड़ आईएईए के सचिव पवन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में उद्यमियों द्वारा अपने व्यापार व उद्योगों के संचालन में आ रही राष्ट्रीय, राजकीय व स्थानीय स्तर की समस्याओं को उठाया जाएगा और उनके निवारण पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
महासम्मेलन में हापुड़ से 27 उद्यमी हिस्सा लेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को हापुड़ में भी एक बैठक का आयोजन हुआ। चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक छारिया के नेतृत्व 27 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल तीन अगस्त को उदयपुर के लिए रवाना होगा और धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं को उठाएगा।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065