Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत जनपद हापुड़ के दो गांव राज्यस्तरीय परीक्षा पास कर पाए हैं। घर-घर से कूड़ा उठाना, कूड़ा निस्तारण, गीले कूड़े से वर्मी कंपोस्ट में जिले के रहरवा और भैना सदरपुर गांव ने यह परीक्षा पास की है। इसके पश्चात केंद्रीय स्तर से आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण टीम सर्वे करेगी।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने गांव को स्वच्छ बनाने की योजना संचालित की हुई है। जनपद हापुड़ के महज दो गांव ही इसमे पास हो पाए हैं। 15 ग्राम पंचायत के सबसे स्वच्छ होने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा था लेकिन दो गांव ही इसे पास कर पाए हैं जहां जल्द ही केंद्रीय स्तर की सर्वेक्षण टीम सर्वे के लिए पहुंचेगी।