हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र की हरोड़ा रोड पर स्थित खल-चूरी व्यापारी की दुकान से हुई 13.64 लाख रुपए की चोरी के मामले में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में रविवार को नाराज भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिंभावली थाने का घेराव कर निरीक्षक के साथ बैठक की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव कर एक हफ्ते के भीतर घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग करते हुए कहा कि यदि आरोपियों को एक हफ्ते में नहीं पकड़ा गया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि हापुड़ निवासी विकास गोयल की सिंभावली में हरोड़ा मोड़ पर अनमोल ट्रेडर्स के नाम से खल-चूरी की दुकान है। तीन दिन पहले बेटे की तबीयत खराब होने पर वह नोएडा गए हुए थे। दुकान पर उनका छोटा भाई बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि बैंक में रुपए जमा ना होने के कारण 13.64 लाख रुपए उन्होंने दुकान वहीं रख दिए और ताला लगा कर घर लौट आए। अगले दिन सुबह जब दोनों भाई दुकान पर पहुंचे तो रुपए गायब देख उनके होश उड़ गए। जीने का सरिया काटकर चोर दुकान के भीतर दाखिल हुए। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। घटना का पर्दाफाश ना होने से भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और घेराव करते हुए घटना का पर्दाफाश करने की मांग की। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि यदि एक हफ्ते के भीतर घटना का पर्दाफाश नहीं होता तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान नवीन, सोनी, सुरेंद्र कबाड़ी, अशोक राणा, राजेंद्र प्रधान, मांगेराम, अरुण भारद्वाज, अनुज गर्ग, दिनेश गर्ग, संजय कंसल आदि उपस्थित रहे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT