हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में स्थित मंदिर में भगवान की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। इसके साथ ही पुलिस मूर्ति को विसर्जित कराने के लिए अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण अर्जुन तोमर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा में स्थित शिव मंदिर में रविवार की सुबह श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि एक मूर्ति को किन्हीं लोगों ने खंडित कर दिया। देखते ही देखते गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों को समझाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए खंडित मूर्ति को विसर्जित करने के लिए अपने साथ ले गई और ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस दौरान मुकेश तोमर, अनिल तोमर, अनुज कुमार, सूरज, रवि, राघव, पंकज तोमर, अर्जुन तोमर आदि ने प्रदर्शन किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065