हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की अपना घर कॉलोनी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर बंटी के यहां काम करने वाली नोएडा सेक्टर-22 निवासी रागिनी की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर बंटी, उसकी पत्नी, साले अमित समेत पांच को जेल भेज दिया है। मुरादनगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि बंटी की पत्नी ने इससे पहले भी तीन बार रागिनी की हत्या की योजना बनाई थी।
दरअसल रागिनी उर्फ आरोही हापुड़ के अपना घर कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर बंटी के लालकुआं स्थित कार्यालय में बतौर असिस्टेंट काम करती थी। बंटी और रागिनी में अवैध संबंध थे जिसका बंटी की पत्नी राखी काफी समय से विरोध कर रही थी जिसकी वजह से बंटी और सीमा में कई बार झगड़ा भी हुआ। प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी राखी की दो अगस्त को पिटाई की। गुस्साई राखी ने मुरादनगर के रावली कलां निवासी अपने भाई अमित के साथ रागिनी की हत्या की साजिश रची और दो अगस्त की रात करीब 11:00 बजे अमित अपने साथी अंकुर निवासी सोटावली नवीन मंडी हापुड़, करन, सुमित और रामू के साथ रागिनी के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया।
रागिनी ने अपनी बहन को बताया कि राखी उसका साइट पर इंतजार कर रही है। रागिनी उर्फ आरोही का का शव गाजियाबाद के मुरादनगर के हरनंदी नदी पुल के पास मिला था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला राखी, उसके पति बंटी, भाई अमित, अमित के दोस्त कारण और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT