हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के पुराने पुल पर मंगलवार की रात करीब 10:30 बाइक सवार ठेकेदार की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में ठेकेदार जॉनी के छोटे भाई ठेकेदार मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय मिंटू उर्फ हरीश पुत्र मुरारी लाल निवासी पाइप फैक्ट्री रोड बाबूगढ़ ठेकेदारी करता था जो अपने साथी हरीश कुमार पुत्र बलवीर के साथ सवार होकर हापुड़ से घर लौट रहा था। बाइक मिंटू चल रहा था। मिंटू ने बुलंदशहर रोड से होते हुए घर जाने का फैसला लिया। मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे जैसे ही बाइक थाने के पास स्थित पुल पर पहुंची तो मिंटू ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और सीधे बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
सड़क हादसा इतना जोरदार था कि मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी हरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हरीश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिवार में मातम छाया हुआ है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950