हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा में एक गाय और उसके चार-पांच दिन के बछड़े को सड़क पर छोड़ दिया गया। इसके पश्चात आवारा कुत्तों ने गोवंश पर हमला करने का प्रयास किया। मौके से गुजर रहे गौरक्षों ने कुत्तों के चुंगल से गाय और बछड़े को बचाया और ग्रामीण प्रशांत के यहां छोड़ दिया।
विश्व भगवा रक्षक संगठन हापुड़ के जिलाध्यक्ष सोहित वर्मा ने बताया कि बीती रात सड़क पर घूम रहे गाय और उसके बछड़े पर आवारा कुत्ते भौंकने लगे। इस बीच गौरक्षक वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने गोवंश को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाया और सुरक्षित प्रशांत के घर पहुंचाया। प्रशांत संगठन के जिला उपाध्यक्ष हैं। इस दौरान गौ रक्षक संदीप, अमन, जितेंद्र, पिंटू, निखिल आदि उपस्थित रहे।