राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने मनाया स्वत॔त्रता दिवस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।संस्था के पदाधिकारी भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंचे और जिला संरक्षक शशांक मुनि त्यागी व महिला बिग्रेड की जिला सचिव प्राची खुल्लर ने सयुंक्त रूप से तिरंगा फहराकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महिला बिग्रेड की मोनिका त्यागी, जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, मुकेश प्रजापति, मुकेश त्यागी, राम अवतार सैनी, श्याम वर्मा, सतबीर प्रधान,ताराचंद जाटव,लोकेश त्यागी,राजकुमार बीटू,प्रदीप त्यागी,सोमदत्त नम्बरदार,हरि कुमार व रामबीर जाटव आदि मौजूद रहे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Angel Beauty Makeover and Training Academy wishes you Happy Independence Day