हापुड़ में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का गठन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद हापुड़ में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का गठन किया है जिसका प्रभारी दरोगा छविराम को नियुक्त किया है। दरोगा छविराम को कप्तान ने गत दिनों लाइन हाजिर किया था।
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम का कार्य वाहन चोरी की घटनाओं की जांच कर उन पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाना है और वाहन चोरों की धर पकड़े हेतु अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन स्वामी अपने-अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ताला लगा कर ही खड़ा करें। वाहन के प्रति लापरवाही नुकसानदायक होगी।