हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील में तैनात रिश्वतखोर लेखपाल योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त लेखपाल योगेंद्र के खिलाफ पीड़ित के बयान के आधार पर एसडीएम की ओर से कार्रवाई की गई है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें लेखपाल का निजी सहायक देवेंद्र रिश्वत लेता हुआ दिखाई पड़ रहा था। इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। निलंबित किए गए लेखपाल की संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुखराड़ा निवासी दीपचंद ने लेखपाल और उसके निजी सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। दीपचंद के अनुसार गांव शेखपुर में उसने कुछ जमीन खरीद कर उसका बैनामा कराया था। खरीदी गई भूमि पर किसी बात को लेकर विवाद है। उसके चलते दीपचंद ने पैमाइश कराने के लिए लेखपाल योगेंद्र से संपर्क किया था। लेखपाल ने अपने निजी सहायक देवेंद्र से दीपचंद का परिचय कराया और यहीं से भ्रष्टाचार का खेल शुरू हुआ।
देवेंद्र ने जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर दीपचंद से रिश्वत ली। बताया जा रहा है की कुल मिलाकर भूमि पैमाइश के नाम पर 24,700 रुपए की रिश्वत वसूली गई। 17 जून को देवेंद्र ने 20,000, पांच दिन बाद एक हजार रुपए, फिर 700 रुपए फिर 3,000 रुपए की रिश्वत ली। बताया जा रहा है कि अधिकारियों के नाम पर भी रिश्वत वसूली गई है। पीड़ित ने मामले से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद कार्रवाई हुई और एसडीएम ने पीड़ित के बयान के बाद यह कार्रवाई की है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763