हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य स्तरीय निगरानी समिति लखनऊ की सदस्य पूजा वाल्मीकि बुधवार को हापुड़ नगर पालिका परिषद पहुंची जहां उन्होंने एक बैठक का आयोजन किया। साथ ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पूजा वाल्मीकि ने शहर में सफाई की व्यवस्था को भी देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
गढ़ नगर पालिका परिषद का निरीक्षण करने के पश्चात पूजा वाल्मीकि हापुड़ नगर पालिका परिषद पहुंची। यहां उन्होंने विभिन्न बिंदुओं के आधार पर निरीक्षण किया। जनपद के दौरे पर पहुंची पूजा वाल्मीकि ने कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके पश्चात पूजा वाल्मीकि पिलखुवा नगर पालिका परिषद में निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गई। पूजा वाल्मीकि ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में विशेष साफ-सफाई रखी जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606