Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की 15 ग्राम पंचायतों के खातों को एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित कुमार ने होल्ड कर दिया है। ऐसे में खातों से धनराशि भी नहीं निकली जा सकेगी। बताया जा रहा है कि सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों ने सेल्स टैक्स जमा नहीं किया है। क्षेत्र में कराए गए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के सेल टैक्स को जमा नहीं किया गया है। करीब 25 लख रुपए से अधिक का बकाया है। आदेश करने के बावजूद भी टैक्स जमा न कराने पर यह कार्रवाई की गई है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130