हापुड़: दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा, बढ़ेंगी मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने साइकिल स्टोर दुकान के संचालक को आत्महत्या के लिए उकसाने पर दुकान के मालिक संजीव गुप्ता निवासी न्यू शिवपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि संजीव गुप्ता 18 अगस्त को दुकान पर पहुंचा और दुकान संचालक जॉनी को अपशब्द कहे और उसका सामान भी दुकान से निकालकर बाहर रख दिया जिससे आहत होकर जॉनी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
हापुड़ की रेलवे रोड पर साइकिल की दुकान है जिसे हापुड़ के अतरपुरा निवासी जॉनी कुमार ने दुकान मालिक संजीव गुप्ता निवासी न्यू शिवपुरी से किराए पर लिया हुआ है। बताया जा रहा है कि संजीव गुप्ता ने दुकान का सामान बाहर निकाल कर दुकान खाली करने के लिए कहा जिसके बाद दुकान के संचालक ने आत्महत्या करने के इरादे से जहर खा लिया। जॉनी की पत्नी अंजू ने संजीव गुप्ता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।