अधिवक्ता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज पर भड़के हापुड़ के वकील
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के एक अधिवक्ता व उसके पिता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के विरोध में मंगलवार को हापुड़ के अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और हापुड़ के तहसील चौपला पर पहुंच कर वकीलों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया और हापुड़ पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। हापुड़ के वकील, अधिवक्ता व उसके पिता के विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट वापिस लेने की मांग कर रहे थे। एसडीएम सुनीता सिंह वकीलों के बीच पहुंची और वकीलों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वकील टस से मस नहीं हुए।
बता दें कि करीब चार दिन पहले एक महिला अधिवक्ता व उसके पिता के साथ एक सिपाही का कुछ विवाद हुआ था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में अधिवक्तागण एक जुलूस के रुप मे कचहरी परिसर से तहसील चौपला पर पहुंचे और यातायात जाम कर दिया। जाम के कारण पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि हापुड़ पुलिस के एक सिपाही ने एक महिला वकील व उसके पिता के साथ अभद्रता की और सिपाही की तहरीर पर महिला अधिवक्ता व उसके पिता के विरुद्ध अनेक धाराओं में झूठा मुकद्दमा दर्ज कर लिया। एसोसिएशन की मांग है कि अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज मुकद्दमा वापिस लिया जाए और आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। साथ ही थाना प्रभारी को निलम्बित किया जाए। एसोसिएशन की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं के बीच उपजिलाधिकारी सुनीता सिंह पहुंची और वकीलों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वकील मांग पर अड़े रहे।
ये भी पढ़ेः- हापुड़: प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
https://ehapurnews.com/hapur-police-lathi-charge-on-protesting-advocates/