हापुड़: वकीलों पर लाठी चार्ज, अधिवक्ता व पुलिसकर्मी घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को वकीलों व पुलिसकर्मियों में हुई कहासुनी के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर हालात को काबू किया। इस दौरान कई अधिवक्ता तो कई पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा पहुंची जो स्थिति का जायजा ले रही हैं।
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी के साथ एक पुलिसकर्मी ने अभद्रता की। मंगलवार को पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और उन्होंने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन भी किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते पुलिस और अधिवक्ताओं में नोकझोंक हो गई जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान कई अधिवक्ता घायल हुए तो वहीं पुलिसकर्मी भी घायल है जिनका उपचार अस्पताल में जारी है
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur