जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में भागवत कथा सुनाने जा रहे एक युवक पर कुछ दबंगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित के पेट में चाकू लगने से वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि गांव निवासी अनिल कुमार सोमवार की रात को गांव में चल रही भागवत कथा सुनने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के चौराहे पर पहुंचे तो कुछ युवकों ने उसे रोक कर गाली गलौज की जिसका विरोध करने पर एक आरोपी ने पेट में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर