बाबा बख्तावर नाथ जी की पंखा शोभा यात्रा का स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार की शाम को बाबा बख्तावर नाथ की भव्य पंखा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मौजूद झांकियों ने माहौल को भक्ति के रंग में रंग दिया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। शोभायात्रा को देखने के लिए श्रद्धालु हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे और भगवान भोले, हनुमान जी आदि स्वरूपों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
हापुड़ के प्रमुख मार्गों से निकली 41वीं भव्य पंखा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। हापुड़ के तहसील चौपाल, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड से होते हुए यह शोभायात्रा विभिन्न इलाकों से निकली। यात्रा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही। आस्था के रंग में रंगी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त जन शामिल हुए। मौके पर हापुड़ पुलिस भी तैनात रही।