Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव रसूलाबाद नानपुर में घर के बाहर खेल रहे बच्चे के ऊपर बुलेट गिर गई। बुलेट बाइक का गर्म साइलेंसर बच्चों के पैर से छू गया जिस कारण बच्चे का पैर झुलस गया जिसे आनन-फानन में परिजनों ने मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
गांव निवासी रामपाल सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर गुरुवार को घर पर कुछ रिश्तेदार बुलेट से आए थे। रामपाल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच बुलेट बच्चों के ऊपर गिर गई जिससे शिवा का पैर साइलेंसर की चपेट में आ गया और वह जल गया। घायल का उपचार जारी है।