डाक विभाग की योजनाएं लाभकारी






Share

हापुड़, सीमन: हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि डाक विभाग ने अनेक लाभकारी योजनाएं शुुुरु  की है। डाक विभाग के कर्मचारी इन योजनाओं की सही व पूर्ण जानकारी प्राप्त कर जन-जन को इससे लाभान्वित करे। डाक विभाग केंद्र सरकार का उपक्रम है। जनता का इसमें सर्वाधिक विश्वास है।
        प्रवर डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर हापुड़ में जनपद की तीनों तहसीलों धौलाना, गढमुक्तेश्वर, हापुड़ में स्थित डाकघरों के पोस्टमास्टरों तथा प्रधान डाकघर की विभिन्न ब्रांचों के इंचार्जो की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि, डाक जीवन बीमा तथा बचत खाते की विभिन्न जनकल्याणकारी तथा सर्वाधिक ब्याज की योजनाएं डाक विभाग में है। इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
       क्षेत्रीय डाक निरीक्षक अभय सिंह ने कहा कि शहरी व ग्रामीण जनता के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। शाखा डाकपाल इनसे जनता को लाभान्वित करे।
     हेड पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर, डा.रेखा जैन, कृष्ण कुमार केसरवानी, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय तोमर, जनक सिसोदिया, उमारानी सहित जनपद के डाकघरों के पोस्टमास्टर उपस्थित थे।
हापुड़ में डाक अधिकारी सम्बोधित करते हुए। (छाया:सीमन)

Originally posted 2020-02-29 12:02:15.

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

    Share

    Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts: दो चाकूबाज पुलिस ने दबोचे सऊदी अरब भेजने का नाम पर ठगे 1.40 लाख रुपए गंगा दशहरा स्पेशल: गंगा मैया के प्राचीन मंदिर में रात को आती है पाजेब व पानी की आवाज Originally posted 2020-03-23 11:45:38.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!