हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर स्थित सर्विस स्टेशन की दुकान से चोरों ने बीती रात सोलर पैनल, पंखे, बल्ब आदि सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह जब सर्विस स्टेशन का संचालक दुकान पर पहुंचा तो सोलर पैनल गायब देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी मनीष पुत्र देवेंद्र सिंह की बाबूगढ़ के कुचेसर रेलवे रोड के पास सर्विस स्टेशन की दुकान है। शनिवार की रात को वह दुकान का ताला लगा कर घर चला गया। इसी बीच चोर आ धमके जिन्होंने दुकान में घुसकर चार सोलर पैनल, पंखे, पांच बल्ब आदि सामान चुरा लिया। मनीष को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457