हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस0एस0वी0 कॉलिज, हापुड़ में प्रबंन्ध समिति के प्रयास से संचालित बी०बी०ए० और बी०सी०ए० प्रोफेशनल कोर्स का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रो० नवीन चन्द्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं प्रोत्साहित किया गया एवं जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने हेतु उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने इन कोर्सों हेतु महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे प्लेसमेन्ट सेल, कान्सलिंग सेल, कम्प्यूटर लैब और पुस्तकालय के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा छातत्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीन डॉ० नीनू अग्रवाल ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। असि० प्रोफेसर डॉ० वैशाली गोयल ने बीबीए पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि बीबीए कोर्स करने से छात्र अपने भविष्य को किस प्रकार संवार सकते है। इस कोर्स के उपरान्त छात्र / छात्रा अपना स्वयं का व्यापार आरम्भ कर सकते है अथवा किसी अच्छी मल्टी नेशन – कम्पनी में अच्छी नौकरी पा सकते है। असि० प्रोफेसर डॉ० मधु पुण्डीर ने बीसीए कोर्स के बारे में छात्रों को समझाया और बताया कि भविष्य में कम्प्यूटर सम्बन्धी कोर्सेस की व्यापक संभावनाऐं है। उक्त कोर्स के द्वारा छात्र / छात्राएं कम्प्यूटर के क्षेत्र में अच्छी ख्याति प्राप्त कर सकते है तथा बडी-बडी कम्पनियों में अच्छी नौकरिया पा सकते है। इस अवसर पर असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ० सपना त्यागी ने छात्र- छात्राओं को पुस्तकालय सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीबीए व बीसीए कोर्स हेतु पर्याप्त मात्रा में उच्च श्रेणी किताबें उपलब्ध है तथा छात्रों के शांतिपूर्ण वातावरण में बैठकर पढने हेतु रीडिंग रूम भी उपलब्ध है। असि० प्रोफेसर अमित कुमार ने लेखांकन विषय के बारे में छात्रों को जानकारी दी और बताया कि व्यापार के क्षेत्र में लेखांकन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। असि० प्रोफेसर अंकिता बलोदी ने विषय व्यवसायिक सन्नियम के सम्बन्ध में छात्रों को समझाया। उन्होने बताया कि व्यवसाय के नियम व कानूनों की उचित जानकारी होना किता आवश्यक है। असि० प्रोफेसर चीनू बीबीए के विभिन्न अन्य विषयों के बारे में विस्तार से उल्लेख किया तथा आज के समय में बीबीए कोर्स की महत्वपूर्णता को बताते हुए व्यवसायिक अर्थशास्त्र तथा प्रबन्धन विषय पर चर्चा की तथा छात्रों को टैली, सेप, एम०आई०एस०, डिजीटल मार्केटिंग व ई-कामर्स आदि की जानकारी दी। छात्र-छात्राएं नये पाठ्यक्रम के प्रति उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ० सरगम अग्रवाल ने किया।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर