हापुड,सूवि(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्तर से अनुश्रवण हेतु एक केन्द्रीयकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। जहां सी0एम0डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं एवं विभाग की योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिग सुनिश्चित की जायेगी। प्रदेश में विभिन्न विभागों की सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं को आनलाईन इन्टीग्रेट कर मुख्यमत्री के अवलोकनार्थ तैयार किये गये सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रत्येक माह योजनाओं की प्रगति की रैंकिग का निर्धारण किया जा रहा है जिसमें प्राथमिकता वाली योजनाओं की रैंकिग प्रत्येक माह प्रदेश के सभी जिलों को शासन द्वारा दी जाती है। माह जुलाई 2023 के लिए जारी की गयी रैंकिग के आधार पर जनपद हापुड़ को आठवाॅ स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर सी0एम0 डैषबोर्ड में विकास कार्यो हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कानून व्यवस्था हेतु अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक व राजस्व सम्बन्धी प्रोजैक्टों की समीक्षा किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वि/रा) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिल अर्थ एवं संख्याधिकारी तकनीकी नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यो को प्राथमिकता से लेते हुए सभी अधिकारियों को इस समर्पण भाव के साथ कि जनपद को आगे भी प्रदेष में उच्च स्थान पर रखने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रदेश में आठवाॅ स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी गयी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606