हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के आलमगीरपुर बृजघाट के पास बाइक पर जा रहे दो युवक बुधवार की रात एक निराश्रित पशु से टकराकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को ही मेरठ के लिए रेफर कर दिया। दोनों का उपचार चल रहा है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दे कि 25 वर्षीय कुंवर पाल और 23 वर्षीय रूपेश बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह रात करीब 11 बजे आलमगीरपुर गांव के पास पहुंचे तो बाइक सवारों की एक गौवंश से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां ईएमटी ओमवीर ने पायलट के सहयोग से घायलों को गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में भर्ती कराया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606