हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हापुड़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय अखंडता के लिए बीजेपी का मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजका अलका निम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं अपील पर संपूर्ण देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हापुड़ के वार्ड नंबर 11 में सभासद एवं भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार वर्मा के निवास स्थान पर एक बैठक हुई। इस कार्यक्रम में वार्ड के अंतर्गत घर-घर से एक चुटकी चावल संग्रह करना होगा जिससे एक कलश भारा जाएगा और वह कलश नगर पालिका परिषद हापुड़ के कार्यालय पर 13 सितंबर को रखा जाएगा और प्रत्येक वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाने जैसी बातों का संग्रह होगा। इस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्योदान सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता अलका निम, राजकुमार मास्टर जी और अतर सिंह, प्रमोद कुमार, मास्टर मुन्ना लाल और मोहल्ले के अनेक वरिष्ठ व युवा साथी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया गया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur