राष्ट्रीय लोक अदालत से 20 दम्पत्तियों का जीवन हुआ सुखमय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपर जिला जज व प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम ने एक वाद का निस्तारण किया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अमितपाल सिंह ने 79 वाद का निस्तारण कर 20 जोड़ों को सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए न्यायालय कक्ष से विदा किया। पीठासीन अधिकारी किया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अनीता राज ने 38, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने एक जागरण संवाददाता, हापुड़: राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। गया। इस दौरान 1,51,930 मामलों का निस्तारण कर 8,84,02918 रुपये का सेटलमेंट कराया गया।
अपर जिला जज पाक्सो तृतीय कमलेश कुमार ने 289, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय मृदुल दुबे ने चार, अपर जिला जज एससीएसटी एक्ट उमाकांत जिंदल ने पांच, अपर जिला जज एफटीसी प्रथम डाक्टर रीमा बंसल ने चार, अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय राखी चैहान ने तीन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना द्वारा 2295 लघु आपराधिक वाद का निस्तारण सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम सत्येंद्र सिंह वर्मा ने 11 वाद का निस्तारण कर 3,33,333 लाख रुपये के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र
किए। सिविल जज सीनियर का अर्थदंड वसूला। डिविजन द्वितीय विकास कुमार सिंह द्वारा 14, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति मोगा ने 1236 सिविल जज जूनियर डिविजन/ न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेशवर अंकुर सिंह सौलंकी ने 79 वाद का निस्तारण कर 15000 रुपये का सेटलमेंट किया। अपर सिविल जज जूनियर डिविजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेशवर वर्तिका सैहलत ने 199 वाद कर 25000 का सेटलमेंट किया। सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम रवि कुमार ने आठ वादों का निस्तारण कर 625000 रुपये का सेटलमेंट किया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय प्रतिभा भाग्यश्री ने 1,380 वाद, सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी प्रथम धर्मेंद्र भारती ने 1,658 वाद का निस्तारण कर 7,25,000 रुपये का सेटलमेंट तथा 50,800 रुपये नकद में प्राप्त हुए।
सिविल जज जूनियर डिविजन एफटीसी द्वितीय नेहा चौधरी ने 1,580 वाद, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय धौलाना धम्म कुमार सिद्धार्थ ने 268 वाद का अपर सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 710 वाद का निस्तारण कर 2 लाख रुपये का सेटलमेंट कराया और 500 रुपये अर्थदंड वसूला। अपर सिविल जज जूनियर डिविजन तृतीय तनवी सिंह ने 1518 वाद का निस्तारण कर 15,12,420 रुपये का सेटलमेंट किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा नियत वादों में से विभिन्न प्रकार के 382 प्री-लिटिगेशन वाद का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कर 7,60,16000 रुपये का सेटलमेंट किया गया। जिसमें 2,18,58000 रुपये विभिन्न बैंकों को नकद में प्राप्त हुए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606