लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को वकीलों ने दिया धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 29 अगस्त को पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को हापुड़ के वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन किया औऱ प्रदेश सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं की मांग है कि लाठी चार्ज के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को निलम्बित किया जाए अथवा दोषियों का हापुड़ से तबादला किया जाए।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक एडवोकेट व सचिव नरेंद्र शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों वकील कचहरी के निकट एकत्र हुए और मांग के समर्थन में धरना देकर प्रदर्शन किया। वकीलों के आंदोलन को समर्थन देने वाले राजनेताओं व सामाजिक संगठनों का तांता लगा है और वे धरना स्थल पर जाकर वकीलों को समर्थन पत्र सौंप रहे है। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि वे पुलिस का जुर्म व अत्याचार सहन नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वकीलों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन को गति देंगे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065