Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के तीन रेलवे फटकों को बंद कर उनकी जगह अंड़रपास बनाया जाएगा। प्रति अंडरपास के निर्माण में करीब चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए रेलवे मुख्यालय ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
फिलहाल रेलवे फाटक बंद होता है जिसकी वजह से लोगों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही सरकार ट्रेनों की गति 110 से बढ़कर 130 प्रति घंटा करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया महमूदपुर, अटूटा और ददायरा रेलवे फाटक को चिन्हित किया गया है। अंडरपास का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246