क्षय रोग के बारे में दी गई जानकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): “किशोर स्वास्थ्य मंच ” के दौरान किशोरों से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के साथ ही क्षय रोग के बारे में भी जानकारी दी गई। क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया – टीबी के बैक्टीरिया की चेन तोड़ने के लिए जन सहभागिता जरूरी है। दो सप्ताह तक खांसी रहने, वजन कम होने, बुखार रहने, भूख न लगने पर टीबी की जांच अवश्य कराएं। स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और उपचार का प्रावधान है। टीबी का उपचार शुरू होने पर निक्षय पोषण योजना के तहत रोगी को हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जाता है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने भी बच्चों को टीबी के बारे में जागरूक किया और इस संबंध में अपने घर-परिवार के सदस्यों को भी बताने की अपील की। जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया ने छात्रों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622