सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रकरण: राखी उतरवाने के मामले में जांच शुरू: एसडीएम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में स्थित सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपी की जांच के लिए एसडीएम सदर हापुड़ सुनीता सिंह गुरुवार को स्कूल पहुंची और छात्रों के बयान लिए। साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य, फादर, शिक्षकों के भी बयान लिए गए। एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
दरअसल स्कूल पर आरोप हैं कि उन्होंने बच्चों के हाथों में बंधी राखी को निकालने के लिए कहा। साथ ही देवी-देवताओं पर भी अशोभनीय टिप्पणी की। एसडीएम सुनीता सिंह ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के बयान भी लिए गए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी छात्र ने देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की बात नहीं कही है। मामले में फादर, प्रधानाचार्य व अन्य लोगों से बातचीत की गई है… जांच जारी है।
इस दौरान स्कूल में अभिभावक भी पहुंचे जिन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हापुड़ क्षेत्राधिकार अशोक सिसोदिया, हापुड़ देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मी-अधिकारी उपस्थित रहे।