हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एडीएम न्यायिक ज्योत्सना बंधु व हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने आयुष्मान भव” अभियान को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इसमें बताया गया कि राष्ट्रपति ने आयुष्मान भव अभियान का शुभारम्भ किया। जनपद हापुड़ में अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से होने जा रही है।
एडीएम ने बताया कि आयुष्मान भवः के अन्तर्गत मुख्य पाँच घटक निम्न हैं:
1. सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक निरन्तर
2. आयुष्मान आपके द्वार 17 सितम्बर से
3. आयुष्मान मेला 17 सितम्बर से निरन्तर
4. आयुष्मान सभा – 02 अक्टूबर को की जायेगी।
5. आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान नगरीय वार्ड
सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त एचडब्लूसी / पीएचसी / सीएचसी / जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा। साथ ही रक्त दान के संबंध में प्रेरित किया जायेगा और रक्त दान करने हेतु जनपद में तीन शिविरों का आयोजन 21 सितम्बर, 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक जनपद हापुड़ में स्थापित तीनों मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। मृत्यु के पश्चात् अंगदान हेतु प्रेरित किया जायेगा एवं शपथ दिलाई जायेगी।
आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेले का आयोजन 17 सितम्बर 2023 से किया जायेगा जिसमें प्रत्येक शनिवार को हैल्थ एण्ड वेलनेस स्तर पर मेले का आयोजन किया जायेगा एवं गम्भीर रोगियों का सन्दर्भन भी किया जायेगा तथा सीएचसी स्तर पर रविवार के दिन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सा सेवायें भी दी जायेगी।
आयुष्मान सभा में ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 आयुष्मान समाजों का आयोजन किया जायेगा एवं पुनः आयुष्मान सभा बैठकों का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व तक किया जायेगा।
आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आई०डी० के कार्ड बनाये जायेगें, गैर संचारी रोगों के लिये 30 वर्ष से अधिक आयु वालों की स्किनिंग एवं टी०बी० की जाँच टी0बी0 रोगियों का सफल उपचार, सिकल सेल रोग की स्क्रिनिंग शत-प्रतिशत उपलब्धी पूर्ण करने वाले ग्राम पंचायत / अर्बन वार्ड को आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान अर्बन वार्ड घोषित किया जायेगा। 21 सितम्बर 2023 को सभी स्कूलों में साइकिल रैली / रैली का आयोजन किया जायेगा।
• आयुष्मान भवः अभियान के 05 प्रमुख घटक है। 1 सेवा पखवाड़ा, 2- आयुष्मान आपके द्वार 3- आयुष्मान मेला 4- आयुष्मान सभा 5- आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड ।
आयुष्मान सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर 2023 से दिनांक 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। इसके 03 अंग है स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ।
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत समस्त चिकित्सकीय इकाइयों का कायाकल्प व आन्तरिकमूल्यांकन किया जायेगा।
• रक्तदान महादान गतिविधि के अन्तर्गत समस्त ब्लडबैंको को ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत करना एवं नियमित रुप से स्टाफ की उपलब्धता व रक्तदाताओं की सूची अद्यतन करना। गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाने हेतु बढ़ावा देना।
. अंगदान शपथ गतिविधि के अन्तर्गत जिला मुख्यालयों, चिकित्सा इकाइयों, ग्राम सभाओं, स्कूल कालेज, दफ्तरों आदि में अंगदान महादान की शपथ लेना।
• आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना।
आयुष्मान मेला इसका प्रारम्भ 17 सितम्बर 2023 से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केंद्रों पर किया जायेगा।
• आयुष्मान सभा के अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिये एक ग्राम सभा/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी / नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में दिनांक- 02.10.2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा !
• आयुष्मान ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतों को समानित किया जायेगा जिन्होंने निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि शत प्रतिशत प्राप्त कर ली है।