हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को अटूटा पुलिया और उपेड़ा के बीच पशुओं के अवशेष मिले हैं। कट्टों में मिले इन अवशेषों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर मामले की जांच की जा रही है।
बुधवार को बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि अटूटा पुलिया के पास और उपेड़ा गांव के बीच में जंगलों से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदबू इतनी भयंकर थी कि पुलिसकर्मी भी रुमाल ढ़क्कर सांस लेते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने काफी देर तक क्षेत्र को खंगाला और कड़ी मशक्कत के बाद जंगलों में पुलिस को चार-पांच कट्टे मिले जिन में पशुओं के अवशेष पुलिस को बरामद हुए। पुलिस ने सभी कट्टों को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622