हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हाईवे किनारे कई ऐसे ढाबे हैं जिन्होंने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ है। अस्थायी बाउंड्री लगाकर कब्जा किया हुआ है जिससे हादसे का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार की रात करीब 10:00 बजे धौलाना में सड़क हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार केंटर सड़क किनारे कैंटीन की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया जहां मौजूद चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। ऐसे में लापरवाह के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
हापुड़ में जगह-जगह अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अतिक्रमणकारियों ने अब धीरे-धीरे सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा जमाया हुआ है। रात के समय यहां आने वाले वाहन सवार भी सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं जिसकी वजह से हादसों का खतरा मंडरा रहा है। विभाग को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
परांठे वाला पिला रहा शराब:
सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ ऐसे होटल व ढाबे हैं जो लोगों को शराब परोस रहे हैं। हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित अच्छेजा पुल के पास एक पराठा सेंटर इन दिनों चर्चाओं में है। शहर के रईसजादे कार में सवार होकर पराठा सेंटर पर पहुंचते हैं। एक पराठे की कीमत 60 से 70 रुपए के बीच है। हाईवे पर गाड़ी लगाकर लोग गाड़ी में बैठकर खुलेआम शराब पीते हैं और पराठा सेंटर का संचालक कार में परांठे व अन्य सामान पहुंचाता है। पुलिस पहले भी पराठा सेंटर के संचालक को चेतावनी दे चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अनिल कुमार जैन की ओर से पर्युषण पर्व एवं दशलक्षण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं