हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पेड़ों के अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। वन विभाग ने इसके लिए पांच टीमों का गठन किया है। यह पांच टीमें धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ों की निगरानी के साथ ही अवैध कटान करने वाले संदिग्ध पर भी नजर रखेंगी। इस टीम का उद्देश्य अवैध कटान को रोकना है।
हाल ही में हाफिजपुर और देहात क्षेत्र में पेड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली मिलने के बाद क्षेत्र में अवैध कटान की सूचना को बल मिला। ऐसे में हापुड़ के डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने कहा कि अवैध कटान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने पांच टीमों का गठन किया है जो सूचनातंत्र को भी मजबूत कर रहे हैं।
आरा मशीनें भी रडार पर:
आपको बता दें कि क्षेत्र की आरा मशीन भी वन विभाग की रडार पर हैं। हापुड़ की जरोठी रोड, एलएन रोड समेत कई इलाकों में आरा मशीन संचालित है जिन पर वन विभाग की पैनी निगाह है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093