हापुड़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अनुमान है कि सोमवार को हापुड़ में बादल छाए रहेंगे।
जनपद हापुड़ के हापुड़, बाबूगढ़, हापुड़ देहात, पिलखुवा, हाफिजपुर आदि क्षेत्र में रविवार को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। हालांकि सुबह के समय हल्की धूप निकली। इसके बाद आसमान में बादल छा गए और दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक तेज बारिश से शुरू हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रह गया। संभावना है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और लगभग यही तापमान बना रहेगा।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065