चोरों ने खेतों व ट्यूबवेल में मचाया तांडव






Share

चोरों ने खेतों व ट्यूबवेल में मचाया तांडव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में चोरों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया। इस दौरान चोर किसानों के खेतों व ट्यूबवेल में दाखिल हुए जहां से उन्होंने सामान चुरा लिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह किसान जब खेतों पर पहुंचे तो हालात देखकर वह दंग रह गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

आपको बता दें कि गांव कनिया निवासी प्रधान पति जय भगवान शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा तथा मोहन शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा हाल ही में 5200 रू का एक पाइप खरीद कर लाए थे जिससे वह खेतों में पानी डालते थे। चोरों ने 5200 रू का पाइप चोरी कर लिया। इसी के साथ उन्होंने प्रधान पति के चाचा रवि दत्त शर्मा पुत्र गोविंदा के ट्रैक्टर वाले टिल्लर से स्प्रिंग व अन्य समान चोरी कर लिया। चोरों ने रवि दत्त के ही बड़े भाई देवदत्त शर्मा की ट्यूब वेल में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वहां उन्हें सफलता हाथ ना लगी। चोर ट्यूबवेल में कूमल कर अंदर दाखिल हुए और वहां रखा सामान बाहर फेंक दिया। काफी तलाशने के बाद जब कुछ ना मिला तो चोर वहां से भाग खड़े हुए। सोमवार की सुबह ग्रामीण जब खेतों पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। उनका कहना है कि बार-बार हो रही चोरियों से काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

44 पव्वे शराब बरामद

Share

Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:VIDEO: हापुड़: बहुजन समाज पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कहापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763स्कूल का प्लास्टर गिरने का मामला : सहायक अध्यापिका निलंबितOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!