राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में निरूद्ध किशोर व अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जायेगी- सचिव
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सोमवार 25.09.2023 को श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बुलन्दशहर में स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में कुल 60 किशोर रखे गये है, जिसमें से जनपद हापुड़ के कुल 27 किशोर बुलन्दशहर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में रखे गये है। निरीक्षण के दौरान श्री रमेश कुमार यादव सहायक अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बुलन्दशह द्वारा बताया गया कि चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ० नरेश कुमार, प्रवक्ता अर्थशास्त्र हरमोनियम का प्रशिक्षण, श्री राजेश शर्मा सहायक अध्यापक गणित का प्रशिक्षण व सभी विषय का बेसिक प्रशिक्षण एवं श्री सुरेश कुमार सहायक अध्यापक चित्रकला व निरक्षर बच्चों को साक्षर करने हेतु अध्यापन कराते हुए पाये गये। निरीक्षण के दौरान दोपहर के भोजन के रूप में दाल, चावल, तोरी, रोटी आदि पाये गये। निरीक्षण के दौरान किशोर / अपचारियों से खान-पान व अन्य समस्याओं की जानकारी की गई। निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बुलन्दशहर में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा गया, तो श्री रमेश कुमार यादव सहायक अधीक्षक, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बुलन्दशहर द्वारा बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में किसी नियमित डॉक्टर की तैनाती नहीं की गयी है, लेकिन डॉक्टर श्री ओ. पी. यादव (फिजीशियन) व डॉक्टर श्री अरुण कुमार (फार्मासिस्ट ) द्वारा साप्ताहिक विजिट की जाती है। निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ० नरेश कुमार, सहायक अध्यापक श्री राजेश शर्मा, सहायक अध्यापक श्री सुरेश कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुक्तियाज अली उपस्थित रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर