शिक्षक रहे चाक डाउन पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग-2023 अधिनियम के विरोध में मंगलवार को चाक डाउन कर प्रदर्शन किया। हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कालेज परिसर में शिक्षक प्रभु दयाल जयंत प्रधानाचार्य, सुधीर कुमार यादव, रविंद्र कुमार गुप्ता, मौहम्मद असलम, सुशील कुमार, अजय कुमार मित्तल आदि शिक्षक चाक डाउन कर परिसर में एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। नगर के अन्य विद्यालयों से भी चाक डाउन की खबरें है।
शिक्षकों ने नए अधिनियम को काला कानून बताया है और कहा है कि नए अधिनियम में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व शर्तों को समाप्त कर दिया गया है। शिक्षकों की मांग है कि पुराने अधिनियम को बहाल किया जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264