किसानों को मिला मुफ्त सरसों का बीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव ग्राम पंचायत असरा में मंगलवार को सरसों का बीज वितरण किया गया। ग्राम प्रधान सोहनवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत कृषि अनुसंधान पूसा फार्म नई दिल्ली द्वारा सरसों का बीज मुफ्त वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया। गांव असरा में मंगलवार को अनुसूचित जाति के 50 किसानों को सरसों का बीज मुफ्त वितरित किया गया। किसानों को यह बीज बुधवार को भी वितरित किया जाएगा।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699