पूजा कश्यप का पति व ससुर को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने नवविवाहिता पूजा कश्यप की हत्या के आरोप में पति आकाश कश्यप व ससुर राधेश्याम कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका का सास शारदा व देवर अंकुर अभी भी फरार है।
बता दें कि देवलोक कालोनी हापुड़ की पूजा कश्यप का विवाह 27 जून-2023 को हापुड़ की संजय विहार कालोनी के आकाश कश्यप के साथ हुआ था। आरोप है कि आकाश के चंडी रोड की एक युवती के साथ शारीरिक सम्बंध थे जिसकों लेकर वह पूजा के साथ मारपीट करता था और ससुरालिए दहेज मांगते थे। पूजा ने दो-तीन दिन पहले मायके मे जहर खा कर आत्महत्या कर ली और एक सोसाइट नोट छोड़ गई। सोसाइट नोट में पूजा ने मौत के लिए ससुरालिए, पति व उसकी प्रेमिका को दोष ठहराया है। हापुड़ पुलिस ने पूजा के पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आकाश की प्रेमिका से भी पूछताछ करेंगी।