हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति पर शराब के नशे में अपनी पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपी ससुर ने पुत्रवधू को बेरहमी से पीटा। इस दौरान उसकी हाथ की हड्डी भी टूट गई और सर में भी गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 22 सितंबर की सुबह करीब 11:30 बजे वह घर पर अकेली थी तभी उसका ससुर नशे में धुत होकर घर पहुंचा। ससुर ने गाली गलौज करते हुए पीड़िता से अभद्रता की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने विवाहिता को लात-घूंसों से पीटा और कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने पीड़िता को बचाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093