हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को मृत समझ कर सभी मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित को जब होश आया तो उसने हाफिजपुर थाने में दो नामजद समेत 4 अज्ञात आरोपियों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव महमूदपुर निवासी अमित पुत्र मदन सिंह ने बताया कि वह 25 सितंबर की शाम को डेयरी से दूध लेकर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह महमूदपुर नहर के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और जमकर पीटा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लाठी डंडों से हमला कर युवक भाग खड़े हुए।
पीड़ित ने दीपक पुत्र राजेंद्र और राजेंद्र पुत्र सुखबीर सिंह को पहचान लिया। पुलिस ने मामले में नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606