हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधिकारियों के साथ हुई अधिवक्ताओं की एक बैठक के बाद वकीलों ने हड़ताल को 15 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट का कहना है कि जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई उन पर अगले 15 दिनों के भीतर कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया जिसके बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यदि मांगी नहीं मानी गई तो अधिवक्ता दोबारा आंदोलन करेंगे। छुट्टी के बाद अधिवक्ता मंगलवार से कार्य पर लौटेंगे।
आपको बता दें कि 29 अगस्त को हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को हापुड़ में महासम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कई जिलों से अधिवक्ता पहुंचे और आगे की रणनीति बनाई। महासम्मेलन में बनारस, मऊ, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर, नोएडा, कानपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़ समेत 50 से अधिक जनपदों से अधिवक्ता महासम्मेलन में शामिल हुए। छह घंटे के मंथन के बाद हड़ताल जारी रखने का ऐलान हुआ और मांगे पूरी नहीं होने पर विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी भी दी। वहीं महासम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। शुक्रवार की देर शाम हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकार हापुड़ स्तुति सिंह ने अधिवक्ताओं के साथ बार रूम में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष हाजी ऐनुल हक एडवोकेट, सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट समेत अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने 15 दिनों के अंदर अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद अधिवक्ताओं ने 15 अक्टूबर तक हड़ताल स्थापित करने की घोषणा की और मंगलवार से कार्य शुरू करने पर सहमति बनी। हालांकि सचिव का कहना है कि यदि 15 दिनों में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह पुनः आंदोलन करेंगे।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101