गढ़मुक्तेश्वर में एक घर से कच्ची शराब मिली
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम ने एक गांव में छापामार कर कच्ची शराब बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 प्रियंका गुप्ता ने आबकारी स्टाफ के साथ गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण वाली मडाइया ,नया गाँव के जंगल व गढावली गाँव में दबिश दी। दबिश के दौरान गढावली गाँव से राजु पुत्र राम सिंह के घर से लगभग 4 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे मुकदमा पंजीकित किया गया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457