हापुड़ के गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब पहुंची मोदीनगर की विधायक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच आशीर्वाद लेने के लिए बुधवार को हापुड़ के गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब पहुंची जहां उनका पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरदार ब्रजपाल सिंह, प्रभारी यूपी सिक्ख मिशन हापुड़, किसान नेता एकलव्य सिंह सहारा, सचिन शिवाच, भानु सिद्धू मीरपुर, आकाश चौधरी अटोला, गोलू बिगास, विपिन मुंडेर जरौठी आदि उपस्थित रहे।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699