कप्तान ने की भोजन की गुणवत्ता चैक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के कप्तान अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को अचानक पुलिस मैस पहुंच कर खाने की गुणवत्ता को स्वयं खाकर चैक किया।इससे पहले
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का व परिवहन शाखा का निरीक्षण किया।जनपद के थानों से आये पुलिसकर्मियों की बीट बुक को चैक किया।इसके बाद मैस में खाने की गुणवत्ता,साफ-सफाई व अर्दली रूम में रजिस्टरों को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक ने खाने गुणवत्ता बनाए रखने व कर्तव्य के प्रति सजग रहने को कहा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457